फूल

फूल

चमन में फूल है बाकी ना,
तुमसा फूल कोई ।
तुझे चाहा अगर मैंने बताइए,
भूल है कोई।

तबीयत

तबीयत

मोहब्बत की गर्मी भी,
क्या चीज है। 
तबीयत मेरी क्या से,
क्या हो गई है।

इंतजाम

इंतजाम

आंखों में काजल भरा होठों पर है पान।
आज किसका हो रहा है,
ये कत्ल का इंतजाम।

प्यारी

प्यारी

रुला कर वापस जा रही हो प्यारी। 
दिल में जख्म गहरे हैं,
तू टांके तो लगा जा प्यारी।

घायल

घायल

जालिम इतना घायल,
कर दिया तूने।
 बुलाकर अपने घर बाप,
से पिटवाया तूने।

गुजार

गुजार

तुम्हें पाने के लिए क्या,
नहीं किया मैंने ।
दिन रात तेरी गली में,
गुजार दिए मैंने।

खातिर

खातिर

पानी की जगह गम के,
आंसू पीता हूं। 
तेरे प्यार की खातिर बाप के,
डंडे खाता हूं।

मजा

मजा

कल बहारे थी यहां आज,
फैली है खिज़ा।
बिना तुम्हारे जिंदगी में अब,
कहां है वो मजा।

माशूक

माशूक

इश्क बाजी वह करें जो,
जान की बाजी करें |
खुद को राजी करें और,
माशूक को भूखा मारे।

 स्याही महंगी

स्याही महंगी

ना लिखेंगे खत हम आज के बाद।
क्योंकि हो गई है,
पेन की स्याही महंगी |

कुतिया

कुतिया

आपकी कुतिया ने देखो कर,
दिया घायल मुझे।
मैं तो देने आया था तोहफे में,
एक पायल तुझे।